Nepal Protest Live: ओली के बाद नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने भी दिया इस्तीफा; पूर्व PM देउबा हमले में जख्मी

नेपाल सरकार ने हिंसक प्रदर्शनों के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का एलान किया है। प्रतिबंध हटाने की घोषणा पीएम केपी शर्मा ओली की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने की थी, लेकिन इस एलान के बाद भी मंगलवार सुबह से प्रदर्शनकारी फिर से सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए पीएम ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nepal Protest Live: ओली के बाद नेपाल के राष्ट्रपति पौडेल ने भी दिया इस्तीफा; पूर्व PM देउबा हमले में जख्मी #World #International #National #NepalProtests #ProtestsInNepalToday #NepalProtestLive #NepalProtestReason #NepalProtestUpdate #SocialMediaBanInNepal #SocialMediaBanInNepalNews #SubahSamachar