Nepal: नेपाल-चीन व्यापार मार्ग करीब तीन साल बाद खुला, दोनों देशों के बीच कारोबार शुरू

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि नेपाल और चीन के बीच रासुवा/केरुंग बंदरगाह के माध्यम से दो-तरफा व्यापार बुधवार से आधिकारिक तौर पर फिर से शुरू हो गया है।पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के वाणिज्य विभाग ने बंदरगाह के उद्घाटन का निरीक्षण करने के लिए केरुंग में एक आधिकारिक समारोह का आयोजन किया। इसी तरह, हिलसा/पुरांग बंदरगाह को भी 26 दिसंबर 2022 से एकतरफा व्यापार के लिए खोल दिया गया है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बंदरगाहों के फिर से शुरू होने से नेपाल और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ने की उम्मीद है। काठमांडू में चीनी दूतावास ने कहा कि चीन नेपाल से और अधिक सामान आयात करना चाहता है। नेपाली मीडिया के मुताबिक, नेपाली सामानों से पूरी तरह लदे छह मालवाहक ट्रक बंदरगाह से होकर चीन में दाखिल हुए।चीनी दूतावास ने कहा हाल के वर्षों में, केरुंग बंदरगाह ने अपने बुनियादी ढांचे और सीमा शुल्क निकासी दक्षता में लगातार सुधार किया है, जिससे व्यापार में तेजी से वृद्धि हुई है। 2015 से 2020 तक केरुंग बंदरगाह का कुल आयात और निर्यात व्यापार मात्रा 14.71 बिलियन युआन तक पहुंच गया। सीपीएन माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड के सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चीन और नेपाल के बीच प्रमुख व्यापार फिर से शुरू हुआ।हिमालयी राष्ट्र में ताजा चुनावों के बाद पीएम के रूप में उनकी नियुक्ति के एक दिन बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें शपथ दिलाई।नई सरकार बनाने के लिए संसद के 169 सदस्यों का समर्थन हासिल करने के बाद, दहल, जिन्हें उनके नाम डी गुएरे प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है, को तीसरी बार पीएम नियुक्त किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nepal: नेपाल-चीन व्यापार मार्ग करीब तीन साल बाद खुला, दोनों देशों के बीच कारोबार शुरू #World #International #NepalForeignMinistry #MajorTradeRoute #NepalChina #SubahSamachar