UP News: बरेली में नेहा ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में प्रेमी के साथ की शादी; परिवार से जताया जान को खतरा
बरेली में पांच वर्ष तक सहमति संबंध (लिव-इन रिलेशन) में रहने के बाद मुजफ्फरनगर की नेहा अंसारी ने शनिवार को धर्म बदलकर अपने प्रेमी सुरजीत से शादी कर ली। युवती ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें उसने अपने परिजनों से जान को खतरा बताया है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव हरपुर बहरुआ निवासी सुरजीत गौतम ने बताया कि वह काम के सिलसिले में मुजफ्फरनगर गया था। वहीं उसकी मुलाकात नेहा से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई, जो जल्द ही प्रेम में बदल गई। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन नेहा के परिवार वाले सख्त थे। वह शादी के लिए तैयार नहीं होते।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 02, 2025, 07:53 IST
 
UP News: बरेली में नेहा ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में प्रेमी के साथ की शादी; परिवार से जताया जान को खतरा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #ReligiousConversion #Lovers #Couple #LoveMarriage #LiveInRelationship #SubahSamachar
