Bareilly News: एसआईआर में बरती लापरवाही, दो बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली के बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर ने बीएलओ प्रिया गुप्ता और रुकसार फात्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, सुभाषनगर में मतदाताओं को गलत पते के गणना प्रपत्र देने का मामला सामने आया है। सुपरवाइजर अनुपम आनंद ने सहायक अध्यापक एवं बीएलओ प्रिया गुप्ता के विरुद्ध अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने थानाध्यक्ष को बताया कि वह निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं ले रही हैं। सुपरवाइजर जय नरायन ने भाग संख्या-170 की बीएलओ रूकसार फात्मा के विरुद्ध सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, कैंट विधान सभा क्षेत्र के सुभाषनगर मोहल्ले के लोगों ने गलत पते पर गणना प्रपत्र देने का आरोप लगाया है। यहां के हरजीत सिंह उर्फ राजा राठी का कहना है कि बीएलओ राजीव कॉलोनी के पते से मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं। इससे दो हजार से अधिक मतदाताओं के फार्म त्रुटिपूर्ण हो जाएंगे। प्रकरण में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गुलाब चंद्र ने बताया कि जानकारी कर मामले में कार्रवाई करेंगे। लेखपाल व सींचपाल बरत रहे लापरवाही डीएम अविनाश सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्यों की बूथवार समीक्षा की। अधिकारियों से कहा कि पांच प्रतिशत से नीचे जिनके फार्म डिजिटाइजेशन हुए हैं, वह अपने सुपरवाइजर और बीएलओ को बुलाकर समीक्षा करें। उन्हें सक्रिय करें, जिससे कार्य में गति आए। जिन सुपरवाइजर और बीएलओ की तरफ से कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि सुपरवाइजर नियुक्त किए गए लेखपाल और सींचपाल निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। इस पर डीएम ने कार्रवाई के लिए कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 04:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एसआईआर में बरती लापरवाही, दो बीएलओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Bareilly #Sir2003VoterList #SirForm #VoterList #Fir #SubahSamachar