Noida News: आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, आठ अफसरों का रुका वेतन
प्राधिकरण सीईओ ने की कार्रवाई, पोर्टल पर आ रहीं शिकायतों का नहीं हो रहा था समय से निस्तारणमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को आम जनता की शिकायतों का निस्तारण न करना महंगा पड़ गया। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण नहीं करने पर दो ओएसडी समेत आठ अफसरों का वेतन रोक दिया गया है। प्राधिकरण के सीईओ ने अफसरों को कार्य में शिथिलता न बरतने की चेतावनी भी दी है।दरअसल, विभागीय खामियों से परेशान होकर आईजीआरएस (एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली) पर आमजन की ओर से लगातार शिकायतें की जा रही हैं। प्राप्त हो रहीं शिकायतों का निर्धारित समय अवधि और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश जारी हैं।इस मामले में प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बीते दिनों विभागीय अफसरों की समीक्षा बैठक लेकर शिकायत निस्तारण की बात भी कही थी। इसके बावजूद आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरती गई। जिसके आधार पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को दो ओएसडी समेत आठ अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। अधिकारियों के पास 12 शिकायतें लंबित पाई गईं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।----इन अधिकारियों पर कार्रवाईविशेष कार्याधिकारी ग्रुप हाउसिंग क्रांति शेखर सिंह विशेष कार्याधिकारी भूलेख अरविंद कुमार सिंहमहाप्रबंधक सिविल एके अरोड़ा महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह महाप्रबंधक जल आरपी सिंह महाप्रबंधक नियोजन मीना भार्गवसहायक महाप्रबंधक औद्योगिक प्रिया सिंहसहायक महाप्रबंधक आवासीय भूखंड संजीव कुमार बेदी -------आमजन को हो रही परेशानीविभागीय खेल के बीच आमजन की समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण शिकायत करने वाले पीड़ितों को समाधान मिलने में काफी समय लग रहा है। नियमित समय में निस्तारण न होने से पीड़ितों की मुश्किलों में इजाफा हो रहा है। तय समय में गुणवत्तापूर्ण समाधान मिलने से ही पीड़ितों को राहत मिल सकेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:10 IST
Noida News: आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, आठ अफसरों का रुका वेतन #NegligenceInResolvingIGRSComplaints #SalariesOfEightOfficersWithheld #SubahSamachar
