स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मार्च में फिर होगा निरीक्षण : नीरज
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा में मंगलवार को आयोजित बैठक में शहरी विकास विभाग के निदेशक नीरज कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता विभाग की प्रथम प्राथमिकता है। सभी नगर परिषदों को इस दिशा में गंभीरता और जिम्मेदारी से काम करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी मार्च में दोबारा निरीक्षण किया जाएगा और यदि सुधार नहीं मिला तो कार्रवाई तय है।बैठक में कांगड़ा, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, शाहपुर और देहरा नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि नगर परिषद कांगड़ा की अध्यक्ष रेणु शर्मा भी मौजूद रहीं। बैठक के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, कूड़ा शोधन केंद्र की स्थिति, नगर परिषदों के राजस्व प्रबंधन और ऑनलाइन सेवाओं को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई।निदेशक नीरज कुमार ने कहा कि कांगड़ा धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर परिषद है। बढ़ते दबाव को देखते हुए भविष्य में कांगड़ा नगर परिषद का दायरा बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निकाय अपने आवंटित बजट का अधिकतम उपयोग करें, क्योंकि जितना अधिक बजट उपयोग होगा, विभाग उतनी ही अतिरिक्त ग्रांट प्रदान करेगा।बैठक में कांगड़ा नगर परिषद परिसर में प्रस्तावित नई पार्किंग परियोजना पर भी चर्चा की गई। इस दौरान कांगड़ा के पार्षद सौरभ ने कूड़ा शोधन केंद्र से उठ रही तीखी बदबू का मुद्दा उठाया। इस पर निदेशक ने माना कि इसकी मुख्य वजह गीले और सूखे कचरे को अलग न करना है। निदेशक ने बताया कि विभाग जल्द ही प्रदेश की सभी नगर परिषदों को ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ने जा रहा है। इसके बाद विभिन्न प्रमाण पत्रों और शिकायतों का निपटारा ऑनलाइन होगा, जिससे जनता को पारदर्शी और तेज सेवाएं उपलब्ध होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 20:36 IST
स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, मार्च में फिर होगा निरीक्षण : नीरज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
