NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस और बीडीएस राउंड 1 की चॉइस फिलिंग तिथि बढ़ी, जल्द करें प्राथमिकताएं जमा

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा 2025 के पहले दौर के विकल्प भरने की तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक mcc.nic.in पर अपनी कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं जमा कर सकते हैं। एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित किया गया है कि विकल्प भरने की सुविधा सोमवार रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। सीट आवंटन परिणाम हो सकता है स्थगित एमसीसी ने नीट यूजी 2025 की चॉइस फिलिंग एक्सटेंशन का अर्थ है कि सीट आवंटन परिणाम की घोषणा को भी आगे बढ़ाया जाएगा। पहले यह 11 अगस्त को होने वाला था, लेकिन उम्मीदवारों की मांग और लंबित अदालत के मामलों के कारण समय सीमा को पहले ही 9 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। योग्य अधिकारियों ने 7 अगस्त तक विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति दी थी, क्योंकि कई उम्मीदवारों को विकल्प चुनते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NEET UG Counselling 2025: एमबीबीएस और बीडीएस राउंड 1 की चॉइस फिलिंग तिथि बढ़ी, जल्द करें प्राथमिकताएं जमा #Education #National #NeetUg2025 #SubahSamachar