NEET SS Counselling 2022: नीट एसएस काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए च्वॉइस फिलिंग का कल आखिरी दिन, जल्दी करें

NEET SS Counselling 2022:नीट एसएस काउंसलिंग 2022 के दूसरे दौर की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार नीट एसएस 2022 काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया दो जनवरी, 2023 तक पूरी कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कल यानी दो जनवरी 2023 रात 11:55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर लॉग इन कर च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। उम्मीदवार कल शाम चार बजे से रात 11:55 बजे तक नीट एसएस 2022 काउंसलिंग में च्वॉइस लॉक भी कर सकेंगे। उम्मीदवारों द्वारा चॉइस-लॉक करने के बाद मेडिकल कॉलेज तीन जनवरी से चार जनवरी, 2023 तक सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करेंगे। दूसरे दौर का परिणाम पांच जनवरी, 2023 को घोषित किया जाएगा। हाल ही में, MCC ने NEET SS काउंसलिंग 2022 पहले दौर का अंतिम सीट आवंटन परिणाम नौ दिसंबर, 2022 को घोषित किया है। नीट एसएस राउंड वन आवंटन सूची में उम्मीदवारों की रैंक, योग्यता परीक्षा, आवंटित संस्थान, पाठ्यक्रम आदि शामिल हैं।उम्मीदवार 06 जनवरी से 12 जनवरी तक आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकेंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिटी (NEET SS) काउंसलिंग के राउंड-2 सीट मैट्रिक्स में अतिरिक्त DM और MCh सीटें जोड़ी हैं। सुपर स्पेशियलिटी सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए काउंसलिंग कमेटी ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) से जुड़े लोक नायक अस्पताल के डीएम और एमसीएच कार्यक्रमों में अधिक सीटें जोड़ी हैं। एमसीसी की आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है कि चिकित्सा परामर्श समिति को एसएस काउंसलिंग 2022 के राउंड-1 के शुरू होने से पहले नई सीटों के बारे में निम्नलिखित संस्थानों से जानकारी मिली है, जो कॉलेजों द्वारा योगदान नहीं किया जा सकता था। इसलिए, सक्षम प्राधिकारी ने सुपर स्पेशियलिटी सीटों की बर्बादी को रोकने के लिए एसएस काउंसलिंग 2022 के राउंड -2 के सीट मैट्रिक्स में डीएम/ एमसीएच सीटों को दूसरे दौर में शामिल करने का फैसला किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NEET SS Counselling 2022: नीट एसएस काउंसलिंग के दूसरे दौर के लिए च्वॉइस फिलिंग का कल आखिरी दिन, जल्दी करें #Education #National #NeetSsCounselling2022 #NeetSsCounsellingSecondRound #NeetSsCounsellingSecondRoundChoicesFilling #NeetSsChoicesFilling #MedicalCounsellingCommittee #NationalEligibilityEntranceTest #SubahSamachar