Hamirpur (Himachal) News: जिले में चार मई को सात परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा

संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले में चार मई को सात परीक्षा केंद्रों में नीट की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनाती होगी। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए सीसीटीवी कैमरे, लाइट और जेनरेटर की सुविधा, पीने का पानी, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर, एनआईटी, प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर, बाल स्कूल हमीरपुर, केंद्रीय विद्यालय नादौन, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को एडमिट कॉर्ड जारी कर दिए गए हैं। नीट परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। -राजेश कुमार, एएसपी, हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जिले में चार मई को सात परीक्षा केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar