UP: नीरज अपराधी था या नहीं...पहला बड़ा अपराध और सीधा एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ पर सवाल
मथुरा के फरह क्षेत्र में चांदी लूट के मामले में एनकाउंटर में मारे गए सैंया के गांव धाना निवासी नीरज के परिवार में गम और गुस्सा है। उनके बड़े भाई का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छोटे भाई की हत्या की है। रविवार को मृतक के घर पर कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने की बात कही। मंगलवार को परिवार के लोग पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। सुनवाई नहीं होने पर मुख्यमंत्री और डीजीपी तक अपनी शिकायत पहुंचाएंगे। सैंया के तेहरा स्थित गांव धाना निवासी नीरज के बड़े भाई जितेंद्र ने बताया कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस ने भाई के कमरे पर ताला लगा दिया था। पुलिसकर्मी कमरे की चाबी भी अपने साथ ही ले गए थे। इस कारण कमरा नहीं खुल सका है। उन्हें डर है कि अगर वो कमरा खोल देंगे तो पुलिस कुछ भी आरोप लगा सकती है। उन्हें फंसाया जा सकता है। उधर, भाभी सीमा के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार एक ही बात बोल रही हैं कि पुलिस ने देवर को मार दिया। पुलिस ने उसके कमरे में तलाशी ली। इसके बाद थैले लेकर जाते हुए पुलिसकर्मी नजर आए थे। वह धमका रहे थे। बंदूक का भय दिखाया था। इस कारण वो कुछ नहीं कर सकीं। अगले दिन देवर की माैत की जानकारी दी। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:34 IST
UP: नीरज अपराधी था या नहीं...पहला बड़ा अपराध और सीधा एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ पर सवाल #CityStates #Agra #UttarPradesh #Encounter #Criminal #CriminalKilled #MathuraPoliceEncounter #Neeraj #UpCrimeNews #मुठभेड़ #बदमाश #बदमाशढेर #मथुरापुलिसमुठभेड़ #SubahSamachar