Kullu News: नीलचंद बने पेंशनभोगी संघ के मनाली खंड अध्यक्ष

तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठनसंवाद न्यूज एजेंसी मनाली। प्रदेश पेंशनभोगी संघ खंड मनाली के त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को मनाली में हुए। इस दौरान तीन साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव प्रदेशाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक एलआर गुलशन, पीठासीन अधिकारी खुशहाल चंद नेगी एवं जिलाध्यक्ष दयाल सिंह ठाकुर की देखरेख में हुए। इस दौरान सर्वसहमति से नीलचंद को अध्यक्ष, आलम चंद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक कुमार को महासचिव, चिंतपूर्णा को उपाध्यक्ष (महिला विंग), डोलाराम को उपाध्यक्ष, लालचंद को कोषाध्यक्ष, हरिचंद को संयुक्त सचिव, चंद्रकिरण को सगंठन सचिव, विमला कटोच को मुख्य सलाहकार, मनोरमा डोगरा, वीना कुमारी और निम्मत राम को सलाहकार चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष एल आर गुलशन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष नील चंद ने कहा कि संघ की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ के प्रदेशाध्यक्ष एलआर गुलशन ने कहा कि पेंशनरों की सभी वित्तीय देनदारियों का 11 दिसंबर तक एकमुश्त भुगतान नहीं किया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भुंतर खंड महासचिव खुशहाल चंद नेगी, उपाध्यक्ष एसपी सागर, शहरी कुल्लू इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला महासचिव खेम सिंह हांडा, महिला विंग की प्रदेश संगठन सचिव मनोरमा डोगरा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नीलचंद बने पेंशनभोगी संघ के मनाली खंड अध्यक्ष #NeelchandBecameTheManaliSectionPresidentOfThePensionersAssociation. #SubahSamachar