Una News: दस हजार मीटर दौड़ में नीलम और खोया सिंह बने विजेता

एथलेटिक्स मीट में 650 एथलीटों ने दिखाया दम, ढालपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का समापन800 मीटर दौड़ में पूनम पाल, 200 मीटर में स्नेहा ठाकुर रहीं प्रथमसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने ढालपुर के खेल मैदान में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में 650 एथलीटों ने महिला और पुरुष अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 और ओपन वर्ग में भाग लिया। वहीं, मंगलवार को विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुकाबले हुए। इनमें विजेता का खिताब हासिल करने के लिए एथलीटों ने हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया। महिला ओपन वर्ग की 10,000 मीटर दौड़ में नीलम ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया। 5,000 मीटर दौड़ में भी नीलम ठाकुर ने अपना दम दिखाया और पहला स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में पूनम पाल, 200 मीटर दौड़ में स्नेहा ठाकुर और 100 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग के ओपन वर्ग की 10,000 मीटर दौड़ में खोया सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। 5,000 मीटर दौड़ में थरवन लाल, 800 मीटर दौड़ में जितेंद्र, 200 मीटर दौड़ में बुलेश और 100 मीटर दौड़ में लालचंद प्रथम रहे। इसके अलावा ऊंची कूद में समीर, लंबी कूद में गीतानंद, त्रिपल जंप में अमन कुमार, शॉटपुट में सिद्धार्थ और भाला फेंक में गीतानंद ने पहला स्थान हासिल किया। इस संबंध में एसोसिएशन के महासचिव युवराज वर्मा ने कहा कि 27 से 29 अप्रैल तक ढालपुर खेल मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें जिला के 650 एथलीटों ने विभिन्न आयु वर्गों और स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के कारण प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया था। एथलीटों को इस वजह से करीब दस दिन का अतिरिक्त इंतजार करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद एथलीटों ने भारी संख्या में पहुंचकर इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाया है। कहा कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले एथलीटों का चयन राज्य स्तर के लिए होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: दस हजार मीटर दौड़ में नीलम और खोया सिंह बने विजेता #NeelamAndKhoyaSinghBecameWinnersIn10 #000MeterRace #SubahSamachar