Noida News: जरुरतमंद बच्चों ने लगाई दीयो की प्रदर्शनी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की सेवियर ग्रीन आर्क सोसाइटी में एथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) ने खुशियों का दीया कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थापक रश्मि पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित और जरूरतमंद बच्चों के जीवन में शिक्षा और उत्सवों की खुशियां लाना हैं। यहां पर संगठन की ज्ञानशाला के बच्चों ने अपने हाथों से सजे और रंगे सुंदर दीयों की प्रदर्शनी लगाई। दीयों की बिक्री से मिलने वाली धनराशि का उपयोग बच्चों की दिवाली को रोशन करने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिवाली उपहार, मिठाइयां और शिक्षण सामग्री खरीदकर दी जाएगी। सोसाइटी के निवासियों ने भी बच्चों की मदद की और दीये खरीदे। इनमें सरिता सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, रुचि जैन, शिवानी पाण्डेय, मीना, ध्रुवी गिरी, प्रिशा श्रीवास्तव, प्रतिभा, रेयांश और समर्थ गुर्जर की अहम भूमिका रही। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 16:34 IST
Noida News: जरुरतमंद बच्चों ने लगाई दीयो की प्रदर्शनी #NeedyChildrenOrganisedADiyaExhibition #SubahSamachar