UP: सनातन बोर्ड की मांग तेज, देवकीनंदन महाराज ने कहा-सचेत होने की जरूरत, बांग्लादेश जैसा न बने हिंदुस्तान
कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने रविवार को प्रियाकांत जू मंदिर में आयोजित सनातनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सम्मान समारोह में कहा कि हमें समय रहते सचेत होना होगा, जिससे हिंदुस्तान में बांग्लादेश जैसे हालात न बनें। सैनिकों की वीरता से हमारी सीमा और देशवासी सुरक्षित हैं। यहां सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध 100 इंफ्लुएंसर को भारतीय सनातनी इंफ्लुएंसर अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। इससे पहले उन्होंने मथुरा के शहीद परिवारों को आर्थिक सहयोग देकर उनके बलिदान को नमन किया। देश के जाने माने रेसलर द ग्रेट खली ने सनातन धर्म के लिए युवाओं को एकजुट होने की अपील की। मंदिर में सनातन धर्म, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, मीडिया, स्टार्टअप आदि विभिन्न क्षेत्रों में वीडियो बनाकर देश में जागरूकता फैला रहे इनफ्लुएंसर का सम्मान दिया गया। इससे पहले मथुरा के शहीद हेमराज सिंह की पत्नी वीर नारी धर्मवती और उनकी पुत्री, शहीद बबलू सिंह की वीर नारी रविता और उनके परिवार को सम्मानित किया। विक्रम आदित्य, पंडित देवरथ महेश रेखे, अयोध्या के युवा लव कुश, गायक आर्यन बाबू ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पार्थ गौतम, मयंक कुशवाह, एस्ट्रो अरुण पंडित, पंकज जोशी, दिव्या उपाध्याय, राहुल पाटीदार, सौरभ ब्रजवासी, ऐश्वर्या कौशिक, रवि चौधरी, राजा यादव, बिहारी टार्जन आदि इंफ्लुएंसर को सम्मान हुआ। देवकीनंदन महाराज ने सनातन न्यास फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक को 51 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी का सम्मान करते हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ कथावाचक देवकीनंदन महाराज, अभिराम आचार्य, पंडित देवरथ महेश रेखे, द ग्रेट खली, गौरव सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में गौरव शर्मा, योगेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, संदीप शर्मा, विजय शर्मा, गजेंद्र सिंह, जगदीश वर्मा आदि मौजूद रहे। सनातन धर्म का प्रचार व जागरूकता से रुकेगा लव जिहाद : द ग्रेट खली अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए भीड़ की नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्पित युवाओं की जरूरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने धर्म संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागरूकता फैला कर लव जिहाद जैसे कृत्यों को रोक सकते हैं। खली ने ये बातें प्रियाकांतजु मंदिर में कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि जहां भी सनातन की बात आएगी वहां उन्हें खड़ा पाओगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका सपना है कि सनातन धर्म मजबूत हो। इसका उसका विस्तार हो। यदि सनातन धर्म मजबूत होगा तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह सनतान धर्म को बढ़ाने के लिए प्रयास करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 00:56 IST
UP: सनातन बोर्ड की मांग तेज, देवकीनंदन महाराज ने कहा-सचेत होने की जरूरत, बांग्लादेश जैसा न बने हिंदुस्तान #CityStates #Mathura #UttarPradesh #VrindavanEvent #DevkinandanMaharajStatement #SanatanBoardDemand #SanataniInfluencersAward2026 #GreatKhaliSpeech #HinduUnityAppeal #SanatanDharmaAwareness #SocialMediaInfluencersIndia #SubahSamachar
