NDMC Schools: एनडीएमसी विद्यालयों में बनेंगी 346 स्मार्ट कक्षाएं, 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब होंगी अपग्रेड
Education Technology: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC)ने अपने स्कूलों में शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। परिषद ने अपने और नवयुग स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित करने और कंप्यूटर लैबों के उन्नयन से संबंधित योजना तैयार की है। इसके तहत 346 स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे जबकि 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब को पूरी तरह अपग्रेड किया जाएगा। इस पहल का मकसद छात्रों को आधुनिक डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और शिक्षण को और अधिक प्रभावी, रोचक व सहभागी बनाना है। एनडीएमसी और नवयुग स्कूलों की प्राथमिक कक्षाओं में 346 स्मार्ट क्लासरूम इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल तकनीक पर आधारित होंगे जिनकी मदद से शिक्षक डिजिटल कंटेंट के माध्यम से बच्चों को पढ़ा सकेंगे। उसका मानना है कि शिक्षकों को स्मार्ट टूल्स के उपयोग में दक्ष बनाने से शिक्षण की गुणवत्ता और इंटरएक्टिविटी में सुधार आएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 11:00 IST
NDMC Schools: एनडीएमसी विद्यालयों में बनेंगी 346 स्मार्ट कक्षाएं, 29 स्कूलों की कंप्यूटर लैब होंगी अपग्रेड #Education #National #SubahSamachar