Kurukshetra News: एनडीए में सफल होने के गुर बताए
कुरुक्षेत्र। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के होनहार पूर्व छात्र शनिवार को गुरुकुल में पहुंचे। इस बार वे एक स्टूडेंट नहीं अपितु एनडीए के प्रशिक्षु अधिकारियों के रूप में यहां पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.प्रवीण कुमार, प्राचार्य सूबे प्रताप ने किया। इस दौरान एनडीए विंग के फिजिकल प्रशिक्षक सूबेदार बलवान सिंह, अशोक कुमार चौहान भी मौजूद रहे। एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले गुरुकुल के छात्र रहे ऋषभ राज, कुमार आदित्य, आर्यन, सरबदीप, चिराग और आर्यवर्त्त का गुरुकुल में अभिनंदन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारी जुनियर्स साथियों को सेना में जाने के लिए तैयारी के बार में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि छात्र पूरे मनोयोग से गुरुजनों के प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करें उन्हें अवश्य सफलता मिलेगी। निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि जीवन में सफलता का एक ही मन्त्र है- विकल्प रहित संकल्प। जब जीवन में अपना कोई लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो उसे पाने के लिए जी-जान एक कर दीजिए, उसमें कोई विकल्प तलाशने की कोशिश न करें, एक दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 03:23 IST
Kurukshetra News: एनडीए में सफल होने के गुर बताए #NDATraineeOfficerExplainsTheTricksToSucceedInNDA #SubahSamachar
