NDA Meeting: सांसदों से बोले पीएम मोदी- जनता का जीवन आसान बनाने का काम करें जनप्रतिनिधि; कानून पर कही ये बात

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज संसद परिसर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों के सांसदों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में सभी सांसदों ने सामूहिक रूप से पीएम मोदी को सम्मानित किया। एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, आज की बैठक में बिहार चुनावों में एनडीए की जीत के लिए सभी एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। पीएम मोदी ने सभी एनडीए सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए काम करने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जनता के जीवन को आसान बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में सुधार करने पर जोर दिया कि उन्हें कोई समस्या न हो। पीएम ने कहा कि कानूनों से लोगों की मदद होनी चाहिए। उन्होंने सांसदों से युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया। #WATCH | On NDA Parliamentary Party meeting, Union Minister Kiren Rijiju says,quot; Today, discussion on election reforms will begin in Lok Sabha. In Rajya Sabha, Union Home Minister Amit Shah will lead the 2-day discussion on Vande Mataram today. Some Opposition members have said… https://t.co/CNrQeh7bi3 pic.twitter.com/FlrmNkMct4mdash; ANI (@ANI) December 9, 2025 प्रधानमंत्री मोदी विशेष रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी संसद के चालू शीतकालीन सत्र के दौरान समन्वय को मजबूत करने, सहभागिता बढ़ाने और सदन की रणनीति को कारगर बनाने के प्रयासों के तहत 11 दिसंबर को सभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सांसदों के लिए एक विशेष रात्रिभोज की मेजबानी करने की संभावना है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, प्रस्तावित रात्रिभोज बैठक का उद्देश्य गठबंधन सहयोगियों के बीच विचारों के खुले और रचनात्मक आदान-प्रदान के लिए एक मंच तैयार करना है। उम्मीद है कि इससे प्रधानमंत्री को विधायी प्राथमिकताओं पर चर्चा करने, सत्र के लिए सरकार के व्यापक एजेंडे की समीक्षा करने और एनडीए के सामूहिक राजनीतिक रोडमैप को मजबूत करने का अवसर मिलेगा। इस बातचीत में गठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ मंत्रियों, सदन के नेताओं और सांसदों के भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही चर्चाओं में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी की रणनीति भी शामिल हो सकती है, जिसमें गठबंधन सहयोगी महत्वपूर्ण राज्य चुनावों से पहले अपने दृष्टिकोण को अंतिम रूप दे सकते हैं। वंदे मातरम के 150 साल पर चर्चा, सरकार ने विपक्षी दलों की आपत्तियों पर कही ये बात रिजिजू ने लोकसभा में होने वाली कार्यवाही के मुद्दे पर कहा, 'आज लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज वंदे मातरम पर दो दिवसीय चर्चा का नेतृत्व करेंगे। कुछ विपक्षी सदस्यों ने कहा है कि वंदे मातरम पर चर्चा चुनाव के कारण हो रही है। ऐसाकहनागलतहै।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NDA Meeting: सांसदों से बोले पीएम मोदी- जनता का जीवन आसान बनाने का काम करें जनप्रतिनिधि; कानून पर कही ये बात #IndiaNews #National #NdaMeeting #SansadWinterSession #NdaMpMeeting #SubahSamachar