NDA Exam 2022: एनडीए आवेदन, सिलेबस, योग्यता की पूरी जानकारी, जानें सफलता का प्रतिशत, ये E-Books दिलाएंगी सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) 395 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10+2 उम्मीदवार 10 जनवरी 2023 तक एनडीए एन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी देश सेवा करने का यह अवसर पाना चाहते हैं तो आपको अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि एनडीए परीक्षा के लिए बैठने वाले 3 लाख से अधिक उम्मीदवारों में तकरीबन 400 सीटों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। अगर आप भी एनडीए परीक्षा को क्लीयर करना चाहते हैं तो सफलता डॉट कॉम की 7 NDA E Book की सहायता ले सकते हैं। ये भी देखें एनडीए एग्जाम प्रिपरेशन महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 एनडीए 1 परीक्षा तिथि 16 अप्रैल 2023 एनडीए 1 रिजल्ट मई 2023 आवेदन करने की योग्यता एनडीए परीक्षा के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी या 12वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी केवल नेशनल डिफेंस एकेडमी के आर्मी विंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपको एयरफोर्स, नेवी और नेवल एकेडमी में आवेदन करना है तो आपको 12वीं कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषय के साथ पास होना जरूरी है। आयु सीमा इस परीक्षा के लिए आवेदन की आयु सीमा 16.5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष है। इस परीक्षा के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जिनका जन्म 2 जुलाई 2004 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद न हुआ हो आवेदन के योग्य हैं। एनडीए परीक्षा सिलेबस पैटर्न एनडीए परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। गणित और जनरल अबिलिटी टेस्ट। गणित का पेपर 300 अंकों का होता है और जीएटी पेपर 600 अंकों का होता है। एनडीए परीक्षा में सफलता का प्रतिशत एक्सपर्टे्स द्वारा एनडीए परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है। जिस तरह देश में आयोजित होने वाली आईआईटी परीक्षा में सफल होना कठिन है उसी तरह एनडीए परीक्षा को भी देखा जाता है। क्योंकि प्रतिवर्ष आईआईटी में सीट के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेते हैं जिसमें 16-17 हजार अभ्यर्थियों को ही आईआईटी में सीट मिल पाती है। इसी तरह एनडीए के लिए आवेदन करने वाले 6 लाख अभ्यर्थियों में केवल 650 से 750 अभ्यर्थी ही एनडीए कोर्स के लिए चुने जाते हैं। यहां से फ्री डाउनलोड करें एनडीए ई बुक्स NDA/NA Important Practice E Book : Download Now NDA पेपर 1 GAT E Book : Download Now NDA पेपर 2 गणित E Book : Download Now NDA NA Chapterwise E Book : Download Now NDA NA E Book Set : Download Now NDA NA GK E Book : Download Now NDA 2022 गणित स्टडी मटीरियल : Download Now कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय SSC GD, NDA/NA, CTET, UPSSSC PET, NDA समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 12:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NDA Exam 2022: एनडीए आवेदन, सिलेबस, योग्यता की पूरी जानकारी, जानें सफलता का प्रतिशत, ये E-Books दिलाएंगी सफलता #GovernmentJobs #National #WhatIsNdaExam? #What'sSubjectForNdaExams #NdaExam #ImportantDatesForCompetitiveExams #Exam #NdaExamDate #NdaUpscExam #UpscNdaExam #NdaExam2022 #NdaExam2020 #Nda2022Exam #NdaExam2023 #ClearNdaExam #AboutNdaExam #NdaExamPaper #NdaExamTamil #NdaExamVideo #WhatIsNdaExam #NdaExamResult #NdaExamPattern #Nda2023ExamSsb #NdaWrittenExam #NdaExamDetails #SslcExam #NdaMaths #NdaExamSyllabus #Nda2023 #Nda12023 #Nda2023Preparation #Nda12023ExamDate #Nda2023ExamDate #Nda12023AgeLimit #Nda12023Notification #NdaSyllabus2023 #NdaAgeLimit2023 #Nda2023Syllabus #Nda2023AgeLimit #Nda12023Strategy #Nda12023ApplicationForm #Nda12023FormDate #NdaForm2023 #Nda2023FormDate #Nda12023Preparation #NdaNotification2023 #Nda12023Books #Nda12023Batch #Nda2023Exam #Nda2023Form #Nda12023MathsStrategy #SubahSamachar