NCR: दंपती के झगड़े में गार्डों ने पति को लाठी से पीटा, आईटी इंजीनियर के शरीर पर आईं गंभीर चोटें; चार गिरफ्तार
सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनबल सोसाइटी में पति-पत्नी के बीच झगड़े में गार्डों ने पति की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। हमले में आईटी इंजीनियर हर्ष के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सोसाइटी में तैनात चार सुरक्षाकर्मियों औरेया निवासी हर्ष, अंकित कुमार व कृष्णा और फिरोजाबाद निवासी सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंगलवार को सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनबल सोसाइटी निवासी हर्ष का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर दंपतीफ्लैट के बाहर आ गए। सोसाइटी परिसर में भी दोनों के बीच झगड़ा होता रहा। इस बीच सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी वहां आ गए। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्डों ने झगड़ा रोकने के बजाय पति से बदसलूकी शुरू कर दी। सिक्योरिटी गार्ड में जबरदस्ती पति-पत्नी के विवाद में घुस गए। आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडों से हर्ष की पिटाई कर दी। इसमें पीड़ित को गंभीर चोट आई है। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी जांच की। कोतवाली सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर चार सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिक्योरिटी गार्ड शोर सुनकर आए थे बाहर वहीं पुलिस पूछताछ में सिक्योरिटी गार्डों ने बताया कि घटनाक्रम के दौरान वह ड्यूटी पर थे। महिला की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे थे। उनका दावा है कि उन्होंने पति-पत्नी के बीच बचाव करने का प्रयास किया। आरोप है कि पति हर्ष गार्ड से उलझने लगा। इसके बाद हर्ष और सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट हो गई। जिसमें हर्ष चोटिल हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 06:40 IST
NCR: दंपती के झगड़े में गार्डों ने पति को लाठी से पीटा, आईटी इंजीनियर के शरीर पर आईं गंभीर चोटें; चार गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #Noida #UpPolice #SubahSamachar