NCERT: अब बच्चे पढ़ेंगे फील्ड मार्शल मानेकशॉ, ब्रिगेडियर उस्मान और मेजर शर्मा की शौर्य गाथा; जोड़े गए चैप्टर
छात्रों को होगा देशभक्ति से परिचय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ये अध्याय छात्रों को कर्तव्य, साहस और देशभक्ति की प्रेरणादायक कहानियों से परिचित कराएंगे। इन अध्यायों को शामिल करने का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी इन महान योद्धाओं के जीवन से सीख ले और देशसेवा के प्रति प्रेरित हो। पाठ्यक्रम में ये बदलाव इस प्रकार किए गए हैं: कक्षा 8 (अंग्रेजी माध्यम) में मेजर सोमनाथ शर्मा पर आधारित अध्याय जोड़ा गया है। कक्षा 8 (उर्दू माध्यम) में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर अध्याय शामिल किया गया है। कक्षा 7 (उर्दू माध्यम) में ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान के जीवन पर अध्याय पढ़ाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:09 IST
NCERT: अब बच्चे पढ़ेंगे फील्ड मार्शल मानेकशॉ, ब्रिगेडियर उस्मान और मेजर शर्मा की शौर्य गाथा; जोड़े गए चैप्टर #Education #National #Ncert #SubahSamachar