एनसीसी वर्दी देशप्रेम के लिए प्रेरित करती है: मलिक

वंदे मातरम की वर्षगांठ पर एनसीसी कैडेट्स ने ली शपथमेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में मंगलवार को दोनों एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स ने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रगीत के सम्मान की शपथ ली। संचालन मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी ने किया। प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक ने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी वर्दी उन्हें देशप्रेम के लिए प्रेरित करती है। मेजर प्रो. अंजुला राजवंशी ने कहा कि कैडेट्स को स्वतंत्र भारत में जन्म पर गर्व होना चाहिए। कार्यक्रम में भूतपूर्व कैडेट लायबा, वर्तमान कैडेट्स अवनी शर्मा, फायजा, समीहा, गुनगुन, शिवानी, पूजा सहित 52 कैडेट्स उपस्थित रहे। इस्माईल नेशनल महिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग ने वंदे मातरम् की प्रासंगिकता विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया। समन्वयक प्रो. दीप्ति कौशिक, प्रो. रीना गुप्ता ने गीत की संगीतात्मकता के बारे में छात्राओं को बताया।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने वंदे मातरम के सम्मान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, कैप्टन लता कुमार सहित 49 कैडेट्स उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एनसीसी वर्दी देशप्रेम के लिए प्रेरित करती है: मलिक #NCCUniformInspiresPatriotism:Malik #SubahSamachar