Sirmour News: उत्कृष्ट कार्य पर सीनियर रोवर मेट राहुल और रेंजर मेट सिमरन सम्मानित
कॉलेज में मनाया गया भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का स्थापना दिवस संवाद न्यूज एजेंसीपांवटा साहिब (सिरमौर)। राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से सामूहिक रूप से झंडा गीत प्रस्तुत किया। इससे वातावरण में देशभक्ति की भावना व प्रेरणा मिली। इस कार्यक्रम में सभी शैक्षिक, गैर शैक्षिक वर्ग व रेंजर रोवर छात्र मौजूद रहे। रोवर प्रभारी प्रो. कल्याण राणा ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद रेंजर प्रभारी प्रो. कांता चौहान की ओर से वर्षभर की गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसमें शिविरों, सेवा कार्यों, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवाओं की जानकारी दी गई। तत्पश्चात वर्षभर उत्कृष्ट कार्य में योगदान के लिए सीनियर रोवर मेट राहुल, रेंजर मेट सिमरन और यूनिट रोवर मेट गुरप्रीत, शुभम, हितेश ओर सलमान तथा रेंजर मेट प्रिया, हीना पूजा,तान्या को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताएं शामिल थीं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी ने उपस्थित जनसमूह को प्रेरणा और आनंद से भर दिया। मुख्यातिथि डॉ. जगदीश चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स युवाओं में अनुशासन, सेवा, सहयोग और नेतृत्व की भावना का विकास करता है। उन्होंने बच्चों को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन रोवर्स शुभम तथा गर्व ओर रेंजर्स प्रिया और सिमरन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रेंजर प्रभारी प्रो. नंदिनी की ओर से प्रस्तुत किया गया।संवाद .
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:36 IST
Sirmour News: उत्कृष्ट कार्य पर सीनियर रोवर मेट राहुल और रेंजर मेट सिमरन सम्मानित #EducationNews #SubahSamachar
