सुकमा: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद

सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जिला सुकमा के मेट्टागुड़ा कैम्प क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा जंगल-पहाड़ों में छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और लोहे की सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान में 203 कोबरा बटालियन, 241 बस्तर बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल थे। इस दौरान टीम ने ग्राम बोटेलंका, ईरापल्ली, कोईमेंटा पहाड़ी और दारेली के आसपास सघन सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कोईमेंटा पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए कंट्रीमेड हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इन्हें सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से छिपाकर रखा था। सुरक्षा बलों ने बरामद सामग्री को पूरी सावधानी के साथ कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि समय रहते इस छिपाए सामान को बरामद कर बड़ी वारदात को टाला गया है। इस अभियान में कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई रही। लगातार हो रही ऐसी सर्चिंग कार्यवाहियों से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है और क्षेत्र में सुरक्षा बलों का दबदबा और मजबूत हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुकमा: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, नक्सलियों के छुपाये हुए भारी मात्रा में हथियार और गोले-बारूद बरामद #CityStates #Chhattisgarh #SukmaChhattisgarh #SukmaHindiNews #SukmaNewsToday #SubahSamachar