CG: कबीरधाम में सात लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, आठ साल से एमएमसी क्षेत्र में थे सक्रिय

कबीरधाम पुलिस के समक्ष सात लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपत्ति ने आत्मसमर्पण किया है। ये दोनों बीते आठ वर्षों से एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) क्षेत्र में सक्रिय थे। आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। डीएसपी नक्सल ऑपरेशन संजय ध्रुव ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली रमेश उर्फ आटम गुड्डू (29), प्लाटून नंबर 1, एमएमसी जोन, जीआरबी डिवीजन कमेटी का सक्रिय सदस्य था, जबकि उसकी पत्नी सविता उर्फ लच्छी पोयम (21) टांडा एरिया कमेटी की सदस्य थी। दोनों आठ वर्षों से एमएमसी क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों में संलग्न थे। वर्ष 2019 में थाना भोरमदेव क्षेत्र के बकोदा जंगल में हुई मुठभेड़ में रमेश घायल हुआ था। संगठन में रहते हुए रमेश के पास 12 बोर बंदूक और सविता के पास 8 एमएम रायफल थी। दोनों ने संगठन में आंतरिक संघर्ष, अमानवीय व्यवहार और जंगल के कठिन जीवन से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दंपत्ति को तत्काल 25-25 हजार रुपये (कुल 50 हजार रुपये) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। शासन की पुनर्वास नीति के अनुसार अन्य सुविधाएं भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी। कबीरधाम जिले में अब तक 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में वापसी की है, जिनमें 10 इनामी नक्सली शामिल हैं। कबीरधाम पुलिस का यह अभियान आगे भी नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG: कबीरधाम में सात लाख के इनामी नक्सली दंपत्ति ने किया आत्मसमर्पण, आठ साल से एमएमसी क्षेत्र में थे सक्रिय #CityStates #Chhattisgarh #Kabirdham #KabirdhamNews #NaxalsInKabirdham #NaxalCoupleSurrenders #NaxalCoupleSurrendersInKabirdham #SubahSamachar