Shahjahanpur News: नवोदय पीलीभीत के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण

शाहजहांपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय पीलीभीत के छात्र-छात्राओं ने बृहस्पतिवार को जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। शहीद संग्रहालय में भी भ्रमण कर जानकारी ली। छात्र-छात्राओं ने हनुमत धाम, शहीद उद्यान टाउनहॉल, छावनी परिषद स्थित शहीद संग्रहालय का भ्रमण किया। टूर के प्रभारी डॉ. महेश प्रजापति ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत बैगलेस डे कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दो दिनों से जवाहर नवोदय विद्यालय, पीलीभीत के विद्यार्थियों को नगर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया है। विद्यार्थियों ने मुख्य डाकघर, जीएफ कॉलेज, गन्ना शोध संस्थान व शहीद संग्रहालय का भ्रमण किया। डीएम कार्यालय, न्यायालय, रेलवे स्टेशन, छावनी एरिया, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पंचायत घर का भ्रमण किया। इस मौके पर सौरभ कुमार, प्रेमशंकर, वीर सिंह, पंकज उपाध्याय, प्रीति वर्मा, आकांक्षा गंगवार का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: नवोदय पीलीभीत के विद्यार्थियों ने किया भ्रमण #NavodayaPilibhitStudentsVisited #SubahSamachar