Sports News: बरेली में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन यूपी की टीमों ने जीत से की शुरुआत

बरेली में 69वीं राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर हुआ। इसमें पहले दिन बालक वर्ग में 12 व बालिका वर्ग में 10 मुकाबले खेले गए। इसमें यूपी की टीमों ने अपने सफर की जीत से शुरुआत की। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में ट्रॉफी कब्जाने के इरादे से 70 टीमों के 836 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रथम दिन मुकाबलों में खिलाड़ी एक-दूसरे की हौसलाफजाई करते नजर आए। प्रशिक्षक भी मैदान पर सक्रिय रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया, रणनीति पर सुझाव दिए और टीम के आत्मविश्वास को बनाए रखने में मदद की। बालक वर्ग में हरियाणा और तेलंगाना के बीच हुए मुकाबले में, हरियाणा ने तेलंगाना को 2-0, से दिल्ली ने ओडिशा को 2-0 से, जम्मू कश्मीर ने आईबीएसओ को 2-0, मध्य प्रदेश ने मिजोरम को 2-0 से मात दी। इसके बाद, तमिलनाडु ने झारखंड को, गुजरात ने एनवीएस को और केवीएस ने पुडुचेरी को 2-0 से हराया। पंजाब और महाराष्ट्र के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला सबसे रोमांचक मुकाबला पंजाब और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। पहले दो सेट में दोनों टीमों ने अपना दमखम दिखाया। पहला सेट में महाराष्ट्र ने जीत हासिल की। लेकिन पंजाब ने हार नहीं मानी और दूसरे सेट में शानदार वापसी करते हुए सेट अपने पक्ष में किया, जिससे मैच निर्णायक तीसरे सेट तक पहुंचा। तीसरा सेट शुरू होते ही दोनों टीमों ने जबरदस्त टक्कर दी। स्कोर लगातार बढ़ता गया और खेल भी रोमांचक हो गया। निर्णायक क्षणों में पंजाब ने अंतत: तीसरे सेट को 34-32 से जीतकर, 2-1 से महाराष्ट्र को पराजित किया।इसके बाद, उत्तराखंड ने राजस्थान को, छत्तीसगढ़ ने त्रिपुरा को, उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को और असम ने विद्या भारती को 2-0 से हराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News: बरेली में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज, पहले दिन यूपी की टीमों ने जीत से की शुरुआत #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #NationalVolleyballChampionship #VolleyballChampionship #Volleyball #Sports #SubahSamachar