Noida News: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी सम्मानित

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीईटी) की ओर से मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने पर दनकौर ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में टीईटी के विरोध में पांच दिसंबर को महारैली रामलीला मैदान को सफल बनाने की रणनीति तैयार कर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी तय की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और संचालन जिलामंत्री गजन भाटी ने किया। इस मौके पर जिला संरक्षक अशोक शर्मा, बलेराम नागर, सतीश पीलवान, अरविंद शर्मा, रामकुमार शर्मा, प्रीति पांडे, अतुल उपाध्याय, सरिता यादव आदि मौजूद रहे।किसानों को प्याज के बीज का किया वितरणग्रेटर नोएडा (संवाद)। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को विकास भवन में किसानों को मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर योजना के तहत उद्यान विभाग ने प्याज के बीज बांटे। सहायक जिला उद्यान निरीक्षक ऋचा शर्मा ने बताया कि प्याज उत्पादन को बढ़ावा देने एवं किसानों की आमदनी में वृद्धि के उद्देश्य से यह वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्राम सादुल्लापुर के नाम को परिवर्तन करने के लिए चल रही प्रक्रिया को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के मुताबिक इसको लेकर गांव में अशांति का माहौल बन रहा है। किसान नेता जगदीश नागर ने बताया कि स्मार्ट विलेज सादुल्लापुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए कार्यों में भी बहुत विलंब हो रहा है, जो काफी लंबे समय से अधूरे पड़े हैं। इस अवसर पर रन सिंह प्रधान, बाबा रामू बल्ले, मवासी नागर, महिपाल, पवन पहलवान, प्रभांशु नागर, सचिन नागर, गोविंदा सरपंच, मोहित पहलवान आदि मौजूद रहे। राहत दल गुरदासपुर रवानाग्रेटर नोएडा (संवाद)। पंजाब के गुरदासपुर जिले में बाढ़ पीड़ित किसानों को 5 लाख की राहत धनराशि प्रदान करने के लिए किसान सभा का राहत दल बृहस्पतिवार को रवाना हुआ। किसान सभा के सभी सदस्यों ने सहयोग करते हुए धनराशि एकत्रित की। एकत्रित धनराशि को किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, महासचिव जगवीर नंबरदार एवं उपाध्यक्ष गबरी मुखिया के नेतृत्व में एक राहत दल पंजाब के गुरदासपुर जिले के लिए रवाना हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघराज भाटी सम्मानित #NationalVicePresidentMeghrajBhatiHonored #SubahSamachar