National Unity Day: रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़े तीन हजार लोग, ट्रॉमा सेंटर से डॉक्टरों ने निकाला मार्च

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में एक साथ 3 हजार लोग दौड़े। इस क्रम में बीएचयू ट्रामा सेंटर से सुबह 6 बजे रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हुए। ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी स्टाफ को आमंत्रित किया गया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की दिशा में कार्य करते रहने की शपथ दिलाई। कहा कि जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में एकता और अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं में भी इन मूल्यों का पालन करना जरूरी होता है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई थी। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को पार्टी पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों को न्योता बांटा था। मार्च का शुभारंभ सुबह 7 बजे मलदहिया चौराहे पर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद 3 किमी की दूरी तय करते हुए संपूर्णानंद स्टेडियम पर इसका समापन किया गया। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में टी-शर्ट और पैंट पहनकर भाग लेने की अपील की थी ताकि दौड़ का दृश्य एकरूप और अनुशासित दिखे। जिला प्रशासन के ओर से भी यूनिटी मार्च को सफल बनाने के लिए एक दिन पहले दिनभर तैयारी चलती रही। प्रशासन के ओर से बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। सभी संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National Unity Day: रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़े तीन हजार लोग, ट्रॉमा सेंटर से डॉक्टरों ने निकाला मार्च #CityStates #Varanasi #NationalUnityDay #VaranasiNews #RunForUnity #SubahSamachar