Mandi News: संधोल के हाथ से फिसल सकता है राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान
संधोल (मंडी)। संधोल क्षेत्र में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के खुलने की घोषणा के बाद करीब चार साल बाद भी कोई प्रगति नहीं है। यह संस्थान भी पूर्व की तरह राजनीति की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन तलाशने वाले अधिकारियों ने केंद्र सरकार के मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है कि संधोल में कोई भी उपयुक्त जमीन नहीं है। इसके चलते यह बड़ा संस्थान क्षेत्र के हाथों से फिसल सकता है।महज संधोल के बांह गांव में लोग करीब 6 एकड़ निजी भूमि दान करने के लिए भी तैयार हो गए थे। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे राजिंदर मंढोत्रा ने हजारों रुपये खर्च कर राजस्व संबंधित कार्य करवा भी दिए थे। अब संस्थान के खुलने का मामला लटकता नजर आ रहा है। करीब चार वर्ष पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्थानीय सांसद व तत्कालीन मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ क्षेत्र का दौरा कर संधोल क्षेत्र के लिए इस संस्थान की सौगात दी थी।करीब दो वर्ष पूर्व इस बाबत प्रदेश सरकार ने संधोल क्षेत्र में जमीन तलाशने के लिए पत्र जारी किया था और संबंधित विभाग ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संधोल के प्रधानाचार्य को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए थे। इस संस्थान के लिए उपयुक्त जमीन तलाशने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था और उन्हें तुरंत जमीन तलाशने को कहा गया था। प्रधानाचार्य ने भी इसके लिए दर्जनों जगह का मुआयना किया था और संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया था। इसके लिए घनाला, संधोल, कोठुवां, धलारा समेत करीब आधा दर्जनों पंचायतों की निजी मलकियत भूमि के साथ सरकारी भूमि का मुआयना भी किया गया था।गांव बांह के लोग करीब 6 एकड़ निजी भूमि दान करने के लिए तैयार थे लेकिन इस बाबत उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। इसके कारणों का पता नहीं है।-राजेंद्र मंढोत्रा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपुरउच्चाधिकारियों के निर्देशों पर संस्थान के लिए पर्याप्त भूमि की तलाश की गई और कहीं भी पर्याप्त भूमि नहीं मिल पाई है। इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।-लेख राज, नोडल अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 23:52 IST
Mandi News: संधोल के हाथ से फिसल सकता है राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
