Hamirpur (Himachal) News: तबीयत बिगड़ने से राष्ट्रीय राइफल्स के जवान की मौत
भोरंज (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत गांव अम्मण के राष्ट्रीय राइफल्स के जवान रविंद्र ठाकुर की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। वीरवार को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 31 साल के रविंद्र ठाकुर का 30 अप्रैल सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे और 24 अप्रैल को छुट्टी लेकर घर आए थे। 29 अप्रैल रात को उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रविंद्र ठाकुर लगभग 13 वर्ष पहले 20 जेके राइफल में भर्ती हुए थे। वीरता और कर्तव्यनिष्ठा के चलते वह बाद में राष्ट्रीय राइफल्स में शामिल हुए और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (श्रीनगर) जैसे संवेदनशील इलाके में सेवाएं दे रहे थे। वह कमांडो ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके थे और सैन्य अभियानों में कई देशों में भाग ले चुके थे। चार साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनका तीन साल का बेटा है। जवान की असामयिक मृत्यु से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। वीरवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। भारतीय सेना की टुकड़ी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और गार्ड ऑफ ऑनर देकर वीर को अंतिम विदाई दी। पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, जिला परिषद सदस्य पवन कुमार, पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं कई पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। पूर्व विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि रविंद्र ठाकुर जैसे सपूत देश की असली संपत्ति हैं। उनका जाना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे प्रदेश और देश के लिए क्षति है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 17:07 IST
Hamirpur (Himachal) News: तबीयत बिगड़ने से राष्ट्रीय राइफल्स के जवान की मौत #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar