Updates: कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत;दमन में दुकान से 8 घंटे बाद तेंदुए का रेस्क्यू

कर्नाटक के रायचूर में बड़ा हादसा हो गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रायचूर जिले के सिंदनूर तालुक में बूडीवाल क्रॉस के पास एक ट्रक और दो पिकअप गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वाले दो पिकअप में यात्रा कर रहे थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों पिकअप गाड़ियां एक के पीछे एक चल रही थीं और उनमें भेड़ें भरी हुई थीं, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पिकअप गाड़ियां सिंदनूर से बल्लारी की ओर जा रही थीं। हादसे में दोनों पिकअप गाड़ियों में ले जाई जा रही भेड़ों की भी मौत हो गई, जिससे दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। दमन में मिठाई की दुकान से 8 घंटे बाद तेंदुए को बचाया गया वन अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को नानी दमन क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान से आठ घंटे के कठिन अभियान के बाद एक तेंदुए को बचाया गया। वन विभाग को सुबह करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि तेंदुआ दुकान में घुस गया है, जिसके बाद पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया। बचाव अभियान के दौरान पता चला कि तेंदुआ इमारत की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर बैठा था। बचाव दल ने बेहोश करने वाली दवाइयों, जालों का इस्तेमाल किया और एक पिंजरा लगाया। हालांकि, अधिकारी ने बताया कि जानवर आक्रामक बना रहा और उसने कई बार वनकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की। #WATCH | Daman: Harshraj, Deputy Conservator of Forest, says, quot;Over the past few days, we've been tracking a leopard moving through the urban areas of Daman. To locate and safely capture it, we placed camera traps at multiple sites and set up cages. Last night, we detected its… pic.twitter.com/4mydo1LBPfmdash; ANI (@ANI) January 20, 2026 वन विभाग के एक कर्मचारी को ऑपरेशन के दौरान मामूली चोटें आईं और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, वलसाड वन विभाग को सूचित किया गया और महाराष्ट्र के दहानू से त्वरित बचाव दल को बुलाया गया। दहानू की टीम ने बाद में तेंदुए को बेहोश करने के लिए बेहोशी की दवा दी, जिसे एक पिंजरे में डालकर अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। पिछले दो दिनों में दमन के शहरी इलाकों में तेंदुए को देखा गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: कर्नाटक में बड़ा सड़क हादसा, 4 की मौत;दमन में दुकान से 8 घंटे बाद तेंदुए का रेस्क्यू #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #NewsUpdate #NewsUpdateToday #LatestIndiaNewsUpdates #IndiaNewsInHindi #SubahSamachar