Updates: कर्नाटक में आज से होंगे हिंदू सम्मेलन; गोवा में दो दिवसीय ABVP केंद्रीय कार्य समिति की बैठक शुरू
कर्नाटक में संघ के शताब्दी वर्ष पर 3000 से अधिक हिंदू सम्मेलन होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर पूरे राज्य में 3,000 से ज्यादा हिंदू सम्मेलन किए जाएंगे। आयोजन समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। 18 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक पूरे राज्य में ग्रामीण और शहरी इलाकों (वार्ड लेवल) में हिंदू समाजोत्सव या हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम कराए जाएंगे। हिंदू समाजोत्सव समिति ने एक बयान में कहा कि हिंदू समाजोत्सव या हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम 3,000 से ज्यादा जगहों पर होंगे और लाखों लोग इसमें हिस्सा लेंगे। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में हिंदू सम्मेलन 28 फरवरी तक जारी रहेगा। गोवा में एबीवीपी की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक शुरू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की केंद्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार को दक्षिण गोवा के जांबाओलिम गांव स्थित श्री दामोदर संस्थान में शुरू हुई। बैठक का उद्घाटन एबीवीपी अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी और अन्य पदाधिकारियों ने किया। इसमें देशभर से 106 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में नेताओं ने कहा कि युवाओं में तकनीक पर अत्यधिक निर्भरता बढ़ रही है, जिससे उनके मानसिक और सामाजिक विकास पर असर पड़ रहा है। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को खेल, सामाजिक सेवा और रचनात्मक गतिविधियों की ओर मोड़ने की जरूरत बताई। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि संगठन ने छात्रों में डिजिटल लत से निपटने के लिए स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम अभियान शुरू किया है। बैठक में शिक्षा, समाज, संगठन, पर्यावरण, संस्कृति, खेल और सेवा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, महारानी अब्बक्का के राज्याभिषेक की 500वीं वर्षगांठ, वंदे मातरम् के 150 वर्ष और गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रमों पर विचार हुआ। सोलंकी ने बताया कि 2025-26 शैक्षणिक सत्र में 77.25 लाख से अधिक छात्रों ने एबीवीपी की सदस्यता ली, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 21 से 29 तक आम जनता के लिए बंद रहेगा राष्ट्रपति भवन गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह की तैयारियों के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन 21 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। सर्किट 1 के तहत पर्यटक राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत का भ्रमण करते हैं।दिल्ली पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ के आसपास की सड़कें सुबह 4 बजे से बंद रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 02:29 IST
Updates: कर्नाटक में आज से होंगे हिंदू सम्मेलन; गोवा में दो दिवसीय ABVP केंद्रीय कार्य समिति की बैठक शुरू #IndiaNews #National #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
