Updates: भारत-नेपाल के बीच वार्षिक सीमा वार्ता दिल्ली में आज से; कमल हासन की पार्टी ने ईसी से किया संपर्क

भारत और नेपाल के सुरक्षा बलों के प्रमुख बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी वार्षिक सीमा वार्ता करेंगे। इस दौरान सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और रियल टाइम खुफिया जानकारी साझा करने संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा होगी। काठमांडो में सितंबर में हुए जेन- जी प्रदर्शनों के बाद यह पहली उच्च-स्तरीय बैठक होगी, जिसमें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के अधिकारी हिस्सा लेंगे। दोनों बलों के बीच ऐसी पिछली बैठक नवंबर 2024 में काठमांडो में हुई थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि 9वीं वार्षिक समन्वय बैठक 12-14 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। भारतीय पक्ष का नेतृत्व एसएसबी महानिदेशक संजय सिंघल करेंगे, जबकि नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एपीएफ महानिरीक्षक राजू आर्यल करेंगे। एसएसबी ने कहा, चर्चा में सीमा पार अपराधों की संयुक्त रोकथाम के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने, वास्तविक समय (रियल टाइम) में सूचना साझा करने के लिए तेज और अधिक कुशल चैनल स्थापित करने पर विशेष जोर दिए जाने की उम्मीद है। एसएसबी नेपाल से लगती 1,751 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा की सुरक्षा करता है। गृह मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यरत यह बल 699 किमी लंबी भारत-भूटान सीमा की भी सुरक्षा करता है। पश्चिम बंगाल: अब तक6.56 करोड़ से अधिक गणना फॉर्म वितरित पश्चिम बंगाल में SIR के तहत मंगलवार तक 6.56 करोड़ से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 4 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत के बाद से पश्चिम बंगाल में बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा 6.56 करोड़ से ज़्यादा गणना फ़ॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। गणना प्रक्रिया के लिए 294 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात कुल 80,681 बीएलओ, फॉर्म वितरित करने के लिए राज्य भर में मतदाताओं के घरों का दौरा कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मंगलवार रात 8 बजे तक राज्य में 6.56 करोड़ से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। यह वितरित किए जाने वाले कुल फॉर्म का 85.71 प्रतिशत है।" उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी तरह से कवरेज हासिल करने के लिए सभी जिलों में फॉर्म वितरण प्रक्रिया की निगरानी जारी है। प्रत्येक मतदाता को दो प्रतिया मिलेंगी – एक मुहर लगी पावती के साथ रखने के लिए और दूसरी चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के लिए। पश्चिम बंगाल में एसआईआर 23 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। राज्य में पिछली एसआईआर 2002 में आयोजित की गई थी। घर-घर जाकर गणना करने की यह एक महीने की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक जारी रहेगी और मसौदा मतदाता सूची 9 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दर्ज की जा सकती हैं। नोटिस जारी किए जाएंगे और 9 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच सुनवाई और सत्यापन होगा। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Updates: भारत-नेपाल के बीच वार्षिक सीमा वार्ता दिल्ली में आज से; कमल हासन की पार्टी ने ईसी से किया संपर्क #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar