Updates: आज से जनगणना 2027 का पहला प्री-टेस्ट शुरू; केंद्र सरकार ने कर्नाटक शरावती परियोजना रोकी
केंद्र सरकार आगामी राष्ट्रीय जनगणना 2027 की तैयारियों के तहत आज यानी 10 नवंबर से प्री-टेस्ट (पूर्व-परीक्षण) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यह प्रक्रिया 10 से 30 नवंबर 2025 के बीच देशभर के चुनिंदा नमूना क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। यह देश की पहली डिजिटल जनगणना होगी, जिसमें नागरिकों की जाति संबंधी जानकारी भी दर्ज की जाएगी। प्री-टेस्ट का मुख्य उद्देश्य आगामी दो चरणों में होने वाली जनगणना (1 अप्रैल 2026 से 28 फरवरी 2027) की प्रभावशीलता और सटीकता का परीक्षण करना है। केंद्र सरकार ने कर्नाटक शरावती परियोजना रोकी केंद्र ने जैव विविधता को नुकसान की चेतावनी देकर कर्नाटक में 2,000 मेगावाट की शरावती पंप स्टोरेज जलविद्युत परियोजना पर रोक लगा दी है। केंद्र का कहना है कि परियोजना के लिए पश्चिमी घाट में लगभग 54 हेक्टेयर वन भूमि का इस्तेमाल करना पारिस्थितिक तौर से संवेदनशील हैं। पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति के सदस्यों ने गंभीर पारिस्थितिकी चिंताओं और वन कानूनों के उल्लंघन का मुद्दा उठाए जाने के बाद यह फैसला लिया। पर्यावरण मंत्रालय की वन सलाहकार समिति की 27 अक्टूबर को हुई 11वीं बैठक के मुताबिक, प्रस्तावित परियोजना क्षेत्र शरावती घाटी शेर-पूंछ मकाक (बंदर की एक प्रजाति) अभयारण्य के तहत आता है और यह पश्चिमी घाट के मध्य क्षेत्र में आता है। समिति ने कहा कि इस परियोजना में 15,000 से अधिक पेड़ों की कटाई होनी है। इसमें से कई पश्चिमी घाट में उगने वाले स्थानीय पेड़ हैं। यह क्षेत्र 34 वैश्विक जैव विविधता हॉटस्पॉट में से एक है। समिति ने कहा कि इस क्षेत्र में उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार, अर्ध-सदाबहार और शोला घास के मैदानों के वन हैं। ये वन अत्यधिक संवेदनशील और जटिल पारिस्थितिकी तंत्र हैं और इन्हें नष्ट करने के बाद इनकी मूल स्थिति में बहाल नहीं किया जा सकता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 02:29 IST
Updates: आज से जनगणना 2027 का पहला प्री-टेस्ट शुरू; केंद्र सरकार ने कर्नाटक शरावती परियोजना रोकी #IndiaNews #NationalIndiaNewsInHindi #LatestNews #LatestNewsInHindi #IndiaHindiNews #IndiaNewsInHindi #LatestIndiaNewsUpdates #देशकीखबर #SubahSamachar
