Jammu News: भूस्खलन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी नहीं खुला
-दो हजार से ज्यादा वाहन फंसे, बीआरओ के कर्मचारी अवरोधों को हटाने में जुटेजम्मू। मौसम खुल गया है लेकिन परेशानियां अभी कम नहीं हुई हैं। रास्तों में पड़े मलबे को हटाना, पुलों, सड़कों की मरम्मत चुनौती बनी हुई है। भूस्खलन के चलते बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी खोला नहीं जा सका। दो हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।अफसरों का कहना है कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। यही एकमात्र मार्ग है जो साल भर तक खुला रहता है। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद उधमपुर में जखेनी और चिनैनी के बीच कई जगहों पर भूस्खलनों के कारण अवरुद्ध है। एक यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू के नगरोटा से रियासी, चिनैनी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की ओर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है। अधिकारियों ने कटड़ा और उधमपुर कस्बों के यात्रियों को पहचान साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र साथ रखने की सलाह दी है ताकि उनकी आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। जम्मू क्षेत्र में भूस्खलन व कटाव से कई सड़कें बंदअधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में भूस्खलन और सड़क कटाव के कारण नौ अंतर-जिला सड़कें बंद हैं। इससे जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर के दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मचारी राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटाने के लिए जुटे हैं। राजमार्ग बंद होने से जम्मू, नगरोटा, उधमपुर सहित कई जगह 2 हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं। (एजेंसी)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
Jammu News: भूस्खलन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग चौथे दिन भी नहीं खुला #NationalHighwayClosedDueToLandslide #SubahSamachar