National Constitution Day: राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह आज; राष्ट्रपति करेंगी अध्यक्षता, पीएम भी होंगे शामिल
संविधान दिवस, 2025के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय समारोह आज सुबह 11 बजेसंविधानसदन के केंद्रीय कक्षमें आयोजित किया जाएगा।यह मौका भारत द्वारा संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि का प्रतीक है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इससमारोह की अध्यक्षता करेंगी। इस अवसर परउपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,लोकसभा अध्यक्ष,केंद्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सांसद शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति सभा को संबोधित करेंगे,जिसके बादराष्ट्रपति का अभिभाषण होगा। संविधान दिवस समारोह के एक हिस्से के रूप में,सेंट्रल हॉल समारोह के दौरानडिजिटल मोड में कई विमोचन की योजना बनाई गई है। विधायी विभाग की तरफ से तैयारनौ भाषाओं - मलयालम,मराठी,नेपाली,पंजाबी,बोडो,कश्मीरी,तेलुगु,ओडिया और असमिया - में भारत के संविधान का लोकार्पण । संस्कृति मंत्रालय की तरफ से तैयारस्मारक पुस्तिका 'भारतकेसंविधानसेकलाऔरकैलीग्राफी' (हिन्दी संस्करण) का विमोचन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 03:56 IST
National Constitution Day: राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह आज; राष्ट्रपति करेंगी अध्यक्षता, पीएम भी होंगे शामिल #IndiaNews #National #NationalConstitutionDay #PresidentDroupadiMurmu #PmModi #ConstitutionDayCelebrations #CentralHall #SamvidhanSadan #76thAnniversaryOfConstitution #ConstitutionOfIndia #SubahSamachar
