Gurugram News: नेत्र रोगों पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

गुरुग्राम। आंखों से जुड़ी बीमारियों और समस्याओं पर चर्चा के लिए ऑफ्थाक्वेस्ट नामक तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के 18 राज्यों से आए 200 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर, युवा प्रैक्टिशनर्स और मेडिकल छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम के संस्थापक और आई क्यू अस्पताल के सीएमडी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि ऑफ्थाक्वेस्ट का उद्देश्य नई तकनीक, शोध और खोज पर संवाद बढ़ाना है। इस दौरान मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद, रेटिना और रिफ्रेक्टिव सर्जरी जैसे अहम मुद्दों पर विशेष सेशन आयोजित किए गए। इसमें डॉ. गौरव लुथरा, डॉ. कपिल अर्नेजा और डॉ. वंदना सरोहा ने विचार रखे। वहीं, रेटिना राउंडटेबल में डॉ. पूर्निमा सूद और डॉ. अंशु अरोड़ा ने नई जानकारियां साझा कीं। संचालन कर रहे डॉ. दीपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मंच ज्ञान साझा करने और आंखों की देखभाल के क्षेत्र में नई दिशा देने का महत्वपूर्ण प्रयास है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: नेत्र रोगों पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न #NationalConferenceOnEyeDiseasesConcludes #SubahSamachar