राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस: बीमारी है या नहीं...जानने में लगते हैं डेढ़ महीने, इलाज में न करें जल्दबाजी
National Cancer Awareness Day:कैंसर किसी को हुआ है या हो सकता है, यह सुनकर कोई भी चिंतित हो जाता है। इसके पीछे की वजह बीमारी की सही जानकारी न होना और इलाज में अधिक खर्च होना है। कौन सा कैंसर हुआ है और इसके इलाज के बारे में पता होना जरूरी है। किसी तरह की जल्दीबाजी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। आईएमएस बीएचयू के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के प्रो. मनोज पांडेय ने बताया कि कैंसर है या नहीं, जांच क्या होगी यह जानने में डेढ़ महीने तक का समय लगता है। जल्दबाजी से लोगों को बचना चाहिए। आईएमएस बीएचयू, महामना कैंसर संस्थान सहित अन्य जगहों पर हर दिन कैंसर के प्रारंभिक लक्षण वाले 100 मरीज आते हैं। स्क्रीनिंग और जांच के बाद ही पुष्टि होती है। कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर हर साल सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। प्रो. मनोज पांडेय ने बताया कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है लेकिन लाइलाज नहीं। इलाज के पहले बहुत सारी जांच करानी पड़ती है। इससे किस स्टेज का कैंसर है और इसका क्या सही इलाज होगा सारी जानकारी मिलती है। इन सब जांच में डेढ़ महीने लगते हैं। फेफड़े के कैंसर में जीन टेस्टिंग भी होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 21:40 IST
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस: बीमारी है या नहीं...जानने में लगते हैं डेढ़ महीने, इलाज में न करें जल्दबाजी #CityStates #Varanasi #NationalCancerAwarenessDay2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
