Kullu News: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुमित का जोरदार स्वागत

मनाली के लोगों ने पलकों पर बिठाया, पूर्व मंत्री भी पहुंचे विभिन्न समाजसेवी संगठनों ने कुल्लू से मनाली तक किया अभिनंदन संवाद न्यूज एजेंसी मनाली (कुल्लू)। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुमित ठाकुर का मनाली में भव्य स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर समेत कई दिग्गज सुमित का स्वागत करने मालरोड पहुंचे। नारों के साथ उनका पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने दो अप्रैल को दिल्ली में देश के 11 युवाओं को सम्मानित किया। इनमें हिमाचल प्रदेश के मनाली के शरु गांव के सुमित ठाकुर भी शामिल थे। सुमित ठाकुर प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं। 15 वर्ष की आयु से ही सुमित ने पहचान बनाना शुरू कर दी थी। सुमित 18 वर्ष से पूर्व रक्तदान करने की इच्छा रखते थे, मगर उम्र आड़े आती थी। 18 वर्ष के होते ही वे उस संकल्प को साकार करते हुए 21 बार रक्तदान कर दूसरों की जीवन में खुशियां ला चुके हैं। इससे हले वर्ष 2020 में भारत सरकार की ओर से महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को सुमित मनाली पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पलकों पर बिठाया। मालरोड में भव्य रैली निकाली गई। पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली के युवा को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गर्व की बात है। सुमित ठाकुर ने कहा कि पुरस्कार के लिए वे केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सुमित का जोरदार स्वागत #NationalAwardWinnerSumitGetsAWarmWelcome #SubahSamachar