Noida News: विद्यार्थियों ने गाया राष्ट्रगीत
ग्रेटर नोएडा (संवाद) । भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की ओर से शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-2 स्थित ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती और महासमूह गान का आयोजन किया गया। संगीत शिक्षिका संचारी भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगीत वन्देमातरम तथा हम करें राष्ट्र आराधन महासमूह गान गाया। शाखा के अध्यक्ष विवेक अरोरा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि बचपन से कुशाग्र नरेंद्र नाथ जब स्वामी रामकृष्ण परमहंस के शिष्य बने, तो उन्होंने मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है का सिद्धांत सीखा। इस मौके पर प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय, कोऑर्डिनेटर सुशीला, प्रो विवेक कुमार, बबीता, तमन्ना, रवि मेहरा आदि ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 20:33 IST
Noida News: विद्यार्थियों ने गाया राष्ट्रगीत #NationalAnthemSungByStudents #SubahSamachar
