Kullu News: परिक्रमा पर निकले नथान के देवता कार्तिक स्वामी

नग्गर (कुल्लू)। ऊझी घाटी के नथान के देवता कार्तिक स्वामी परिक्रमा पर निकले हैं। परिक्रमा के दौरान देवता का जगह-जगह पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया जा रहा है। कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गौर रहे कि देवता कार्तिक की परिक्रमा को लेकर हारियानों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों की ओर से देवता के साथ आने वाले देवलुओं की भी खूब खातिरदारी की जा रही है। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: परिक्रमा पर निकले नथान के देवता कार्तिक स्वामी #Nathan'sDeityKartikSwamiSetsOutOnAParikrama #SubahSamachar