Jammu Narwal Bomb Blast: मोबाइल में कैद हुआ दूसरा धमाका, जम्मू संभाग में इस महीने तीन हमले

जम्मू के नरवाल इलाके में लगातार सीरियल ब्लास्ट में नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। धमाके की सूचना के बाद मौके पर एसएसपी समेत अन्य एजेंसियों के अधिकारी पहुंचे। उधर, एलजी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए है। इसके अलावा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने को कहा गया है। जम्मू के नरवाल मंडी इलाके में शनिवार को पहले धमाके के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और वहां की अफरातफरी मोबाइल फोन में रिकार्ड करने लग गए। इस बीच करीब 50 मीटर दूर दूसरा धमाका हुआ जो एक शख्स के मोबाइल फोन में कैद हो गया। बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के दस्तों को वारदात स्थल से एक मोबाइल के टूटे हुए टुकड़े भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि इसका संबंध घटना से है या नहीं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। बम निरोधक दस्ते तथा खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई। गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है। जम्मू संभाग में इस महीने तीन हमले जम्मू संभाग में आतंकियों ने इस महीने तीन हमलों को अंजाम दिया। पहला हमला साल के पहले दिन सीमावर्ती जिले राजोरी के ढांगरी गांव में हुआ। इसके अगले दिन भी आईईडी हमला किया गया। इन दोनों हमलों में सात लोगों की जान चली गई और 14 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे संभाग में अलर्ट है। इसी बीच शनिवार को जम्मू के नरवाल में संदिग्ध आईईडी धमाका हुआ जिसमें नौ लोग घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Narwal Bomb Blast: मोबाइल में कैद हुआ दूसरा धमाका, जम्मू संभाग में इस महीने तीन हमले #CityStates #Jammu #NarwalBombBlast #SubahSamachar