नकवी बोले : बंगाल की जनता ममता बनर्जी की विदाई का बना चुकी है मन, पश्चिम बंगाल की सीएम पर बोला हमला
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर इसलिए भयभीत हैं क्योंकि उनके फर्जी घुसपैठी मतदाता देश छोड़कर कर भाग रहे हैं। वैसे ही अब बंगाल की जनता ममता बनर्जी की विदाई का मन बना चुकी है। सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता रक्तरंजित राज्य सरकार से त्रस्त हो चुकी है। ममता सरकार मां, माटी और मानुष के लिए अभिशाप बन चुकी है। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गीत की धरती से कमल खिलेगा। कांग्रेस विपक्ष दल होने के नाते देश की राष्ट्रीय एवं आंतरिक मामले के मुद्दे के मामले में फेल हो चुकी है इसलिए जनता कांग्रेस को रसातल में भेज चुकी है। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय के पिता राम चंद्र पांडेय के निधन पर उनके निवास पर शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। वह जीरो रोड स्थित अरुण पाठक के आवास पर भी पहुंचे।वहां उनके भाई के निधन पर नकवी शोक व्यक्त किया। इसके पहले सर्किट हाउस में नकवी का रामजी केसरवानी, सीता शरण शास्त्री, राजेश केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल और किशन चंद्र जायसवाल ने स्वागत किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 16:58 IST
नकवी बोले : बंगाल की जनता ममता बनर्जी की विदाई का बना चुकी है मन, पश्चिम बंगाल की सीएम पर बोला हमला #CityStates #Prayagraj #MukhtarAbbasNaqvi #MukhtarAbbasNaqviNews #PaschimBangal #SubahSamachar
