Meerut News: नंगलामल चीनी मिल ने किया गन्ना मूल्य भुगतान
संवाद न्यूज एजेंसीमाछरा/मुुंडाली। नंगलामल शुगर कॉम्पलेक्स, नंगलामल के विभागाध्यक्ष (गन्ना) अभिषेक ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ 31 अक्तूबर को किया गया था। नंगलामल चीनी मिल द्वारा 09 नवंबर तक खरीदे गए गन्ने का प्रथम गन्ना मूल्य भुगतान 19 करोड़ रुपये भेज दिया है।अधिक वजन जैसी समस्या के निदान के लिए किसानों से आग्रह किया कि वह सट्टा नीति के अनुसार ही समिति पर्ची पर निर्धारित वजन से अधिकतम 15 प्रतिशत तक ही शुद्ध वजन की तौल के लिए गन्ना आपूर्ति करें। निर्धारित वजन से अधिकतम 15 प्रतिशत से अधिक गन्ना आपूर्ति करने पर पर्ची एसजीके पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाएगी। इससे गन्ना मूल्य भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि गन्ना प्रजाति को.शा. 0238 के स्थान पर अन्य नई उन्नतशील एवं अधिक पैदावार देने वाली गन्ना प्रजातियां जैसे को.शा. 0118, को.शा. 15023 व को.शा. 13235 की ही बुवाई करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:32 IST
Meerut News: नंगलामल चीनी मिल ने किया गन्ना मूल्य भुगतान #NanglamalSugarMillMadeSugarcanePricePayment #SubahSamachar
