Bareilly News: दधिकांदो शोभायात्रा में बैलगाड़ी पर निकले नंदलाल, फुहारों संग बरसे सौहार्द के फूल

बरेली में रिमझिम फुहार के बीच रविवार को 136वीं दधिकांदो शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। महापौर उमेश गौतम ने वृंदावन से आए राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतार कर यात्रा का शुभारंभ किया। परंपरागत बैलगाड़ी पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण शहर भ्रमण करने निकले। कुछ देर तक महापौर ने बैलगाड़ी को हांका। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सौहार्द के फूल बरसाए। कटरा चांद खां से पूजन के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। सबसे आगे राधा-कृष्ण का रथ व इसके पीछे गणेश भगवान, शिव-पार्वती, राम दरबार, माता दुर्गा समेत अन्य झांकियां थीं। झांकियों के पीछे डीजे की धुन पर थिरकते युवाओं की टोली चल रही थी। मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत सीताराम मंदिर से शुरू होकर यात्रा ईसाइयों की पुलिया, मठिया गुलाबबाड़ी, जगतपुर, मीरा की पैठ, बुखारपुरा पानी की टंकी, गंगापुर, नाग पंचमी मेला मैदान, श्यामगंज बाजार, नगर निगम, कालीबाड़ी, सिंधुनगर गेट होते हुए रात 11 बजे कटरा चांद खां पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते में जगह-जगह मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुष्पवर्षा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 02:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दधिकांदो शोभायात्रा में बैलगाड़ी पर निकले नंदलाल, फुहारों संग बरसे सौहार्द के फूल #CityStates #Bareilly #DadhikandoShobhayatra #Janmashtami2025 #Culture #SubahSamachar