खत्म हुआ इंतजार, सामने आई नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 की नई रिलीज डेट; एक दिन पहले होगा ग्रैंड प्रीमियर
नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर दी है। यानी 5 दिसंबर को न रिलीज हो पाने वाली अखंडा 2 अब नई तारीख के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जानिए कब रिलीज होगी फिल्म… 12 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म मेकर्स की ओर से एक्स पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी गई है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने के लिए पूरी तरह तैयार। 12 दिसंबर से अखंडा 2 की जबरदस्त शक्ति का सिनेमाघरों में अनुभव करें। फिल्म का भव्य प्रीमियर 11 दिसंबर को होगा। बुकिंग जल्द ही शुरू होंगी। मेकर्स ने अपनी पोस्ट में साफ कर दिया है कि अखंडा 2 अब एक हफ्ते की देरी से 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जबकि फिल्म का प्रीमियर एक दिन पहले 11 दिसंबर को होगा। All set for the Divine Destruction at the box office 🔥Feel the MASSive power of #Akhanda2 in theatres from 𝐃𝐄𝐂𝐄𝐌𝐁𝐄𝐑 𝟏𝟐 with grand premieres on December 11th 💥🔱BOOKINGS OPEN SOON!#Akhanda2ThaandavamGOD OF MASSES #NandamuriBalakrishna #BoyapatiSreenu… pic.twitter.com/LVmTNIObErmdash; 14 Reels Plus (@14ReelsPlus) December 9, 2025 इस वजह से टल गई थी 5 दिसंबर की रिलीज इससे पहले अखंडा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। लेकिन तमिलनाडु में इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड और 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक अदालती विवाद के कारण फिल्म की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टल गई थी। कानूनी कार्यवाही के बाद मद्रास उच्च न्यायालय ने 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ लगभग 28 करोड़ रुपये के एक लंबे समय से चल रहे मध्यस्थता विवाद का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। अब कानूनी और वित्तीय मुद्दे निपटने के बाद फिल्म एक हफ्ते की देरी से 12 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। यह खबर भी पढ़ेंःधुरंधर की सफलता से माधवन खुश, बोले- ऊपरवाले ने सही साबित किया; यूजर्स ने किया वाईआरएफ यूनिवर्स को ट्रोल ट्रिपल रोल में दिखेंगे नंदमुरी बालकृष्ण बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित अखंडा 2 में नंदमुरी बालकृष्ण तीन अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में संयुक्ता, आधी पिनिसेट्टी और हर्षाली मल्होत्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:34 IST
खत्म हुआ इंतजार, सामने आई नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 की नई रिलीज डेट; एक दिन पहले होगा ग्रैंड प्रीमियर #Entertainment #SouthCinema #National #Akhanda2 #Akhanda2NewReleaseDate #Akhanda2ReleaseDate #Akhanda2InCinemas #NandamuriBalakrishna #NandamuriBalakrishnaMovie #NandamuriBalakrishnaAkhanda2 #Akhanda2Premiere #Akhanda2Story #Akhanda2Starcast #SubahSamachar
