Chamoli News: पल्ला जखोला गांव में नंदा आठों मेला 26 से

गोपेश्वर। पल्ला जखोला गांव में 40 वर्ष बाद मां नंंदा आठों मेला आयोजित हो रहा है। यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान महिला मंगल दलों की ओर से मांगल गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष बाल सिंह, सचिव रघुवीर सिंह, वीरेंद्र लाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार और कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि 26 से 28 नवंबर तक मां नंदा के मंदिर में अनुष्ठान होंगे। मां नंदा का जागरों से आह्वान किया जाएगा। विभिन्न गांवों के देव निशान भी मंदिर में पहुंचेंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 15:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पल्ला जखोला गांव में नंदा आठों मेला 26 से #NandaAathonFairInPallaJakholaVillageFrom26th #SubahSamachar