UP Flood: मणिकर्णिका घाट पर शवों की कतार, पहली बार नमो घाट बंद, खतरे के निशान से ऊपर गंगा; उफान पर वरुणा-गोमती
वाराणसी में गंगा का जलस्तर रविवार को खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। इससे बाढ़ का संकट और गहरा गया है। पहली बार नमो घाट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। घाट पर बना आकर्षक नमस्ते संरचना अब पूरी तरह से डूबने की कगार पर है इसलिए पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गई है। इससे पहले नमो घाट पर बाढ़ का पानी इतना नहीं आया था। वहीं, जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि शीतला घाट की सड़क पर पानी पहुंच गया है। अस्सी घाट की सड़कों पर जलभराव है। सामने घाट की सड़क पर बाढ़ का पानी आ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:08 IST
UP Flood: मणिकर्णिका घाट पर शवों की कतार, पहली बार नमो घाट बंद, खतरे के निशान से ऊपर गंगा; उफान पर वरुणा-गोमती #CityStates #Varanasi #VaranasiGangaAlert #VaranasiGangaWaterLevel #SubahSamachar