New Pope: नए पोप के लिए तीन अश्वेतों के नाम पर भी हो रही चर्चा, वेटिकन के इतिहास में पहली बार हो सकता है ऐसा

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के बाद कई कैथोलिक नेता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या चर्च को इस बार अपना पहला अश्वेत पोप चुनना चाहिए। ऐसे में तीन अफ्रीकी कार्डिनलों के नाम पर गंभीर विचार हो रहा है। यदि अगला पोप उप-सहारा अफ्रीका से हुआ तो वह वेटिकन के इतिहास में पहला होगा। हालांकि, यह चयन प्रक्रिया लंबी है, लेकिन कैथोलिक अफ्रीकियों को उम्मीद है कि फ्रांसिस का उत्तराधिकारी उनके महाद्वीप से एक अश्वेत कार्डिनल हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 04:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




New Pope: नए पोप के लिए तीन अश्वेतों के नाम पर भी हो रही चर्चा, वेटिकन के इतिहास में पहली बार हो सकता है ऐसा #World #International #NewPope #VaticanCity #PopeFrancis #SubahSamachar