Bihar News: नालंदा के आदर्श राज का बिहार U-19 क्रिकेट टीम में चयन, गौरव का क्षण; तेज गेंदबाजी में माहिर
नालंदा जिले के एक युवा प्रतिभा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि छोटे शहरों और गांवों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। एकंगरसराय प्रखण्ड के रानीपुर काला गांव निवासी आदर्श राज का बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित वीनू मांकड़ U-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में चयन हुआ है। यह टूर्नामेंट 9 अक्तूबर से 17 अक्तूबर 2025 तक पांडिचेरी स्टेडियम में आयोजित होना है। तेज गेंदबाजी में माहिर आदर्श राज के इस चयन को नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने जिले के क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है। यह पहली बार नहीं है जब नालंदा जिले के किसी खिलाड़ी ने राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, लेकिन U-19 स्तर पर राष्ट्रीय मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करना निश्चित रूप से गर्व का विषय है। घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन आदर्श राज का यह चयन रातोंरात नहीं हुआ है। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित घरेलू मैचों में उनके लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। अपनी तेज गेंदबाजी और मैच के दबाव में संयम बनाए रखने की क्षमता के दम पर उन्होंने बिहार अंडर-19 टीम के कैंप में अपना स्थान सुनिश्चित किया। कैंप में उनके प्रदर्शन ने अंततः उन्हें वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए टीम में जगह दिलाई। वीनू मांकड़ ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट माना जाता है, जहां से कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया है। यह प्रतियोगिता युवा क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है। पढ़ें:कोजागरा पर जानकी मंदिर में 151 साल पुरानी परंपरा का निर्वाह, एक ही परिवार के छठी पीढ़ी ने भेजा 108 भार पारिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा आदर्श राज अशोक कुमार सिंह और ऋतु कुमारी के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा बी.डी. कॉलेज से पूरी की है। खेल और शिक्षा के बीच संतुलन बनाना हमेशा एक चुनौती होती है, लेकिन आदर्श ने इसे सफलतापूर्वक निभाया है। उनके माता-पिता ने इस उपलब्धि पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ को धन्यवाद देते हुए कहा कि संघ के सहयोग और मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था। क्रिकेट संघ की भूमिका नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने आदर्श की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिले के सभी युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आदर्श ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 16:26 IST
Bihar News: नालंदा के आदर्श राज का बिहार U-19 क्रिकेट टीम में चयन, गौरव का क्षण; तेज गेंदबाजी में माहिर #CityStates #Bihar #Patna #NalandaNews #NalandaViralNews #NalandaHindiNews #NalandaLatestNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #SubahSamachar